ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत
डुमरी चट्टी के पास रेलवे ट्रैक पार कर रही थी युवती
डुमरी चट्टी के पास रेलवे ट्रैक पार कर रही थी युवती प्रतिनिधि, फतेहपुर. गया-कोडरमा रेलखंड के पहाड़पुर-गुरपा रेल स्टेशन के बीच गुरुवार की दोपहर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गयी. घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन शव को रेलवे ट्रैक से उठाकर अपने साथ लेकर चले गये. इधर, रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, युवती फतेहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली थी. दोपहर में वह डुमरी चट्टी बाजार करने आयी थी. बाजार से वापस लौटने के दौरान डुमरी चट्टी के पास रेलवे ट्रैक पार कर रही थी. इस दौरान हादसे का शिकार हो गयी. ट्रेन के झटके से युवती का शरीर रेलवे ट्रैक से काफी दूर गिरा. मौके पर अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण उसकी मौत हो गयी. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी. इसके पहले ही परिजन शव को अपने घर लेकर चले गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
