Gaya News : बधार में संदिग्ध हालात में मिली अधेड़ की लाश, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

Gaya News : प्रखंड के ढुब्बा टांड में शुक्रवार सुबह 55 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. मृतक की पहचान गन्नी पिपरा निवासी रामचंद्र यादव उर्फ फुलौरी यादव के रूप में हुई.

By PRANJAL PANDEY | August 8, 2025 11:17 PM

फतेहपुर. प्रखंड के ढुब्बा टांड में शुक्रवार सुबह 55 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. मृतक की पहचान गन्नी पिपरा निवासी रामचंद्र यादव उर्फ फुलौरी यादव के रूप में हुई. वह गुरुवार को धान की रोपनी के लिए घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे. शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने ढुब्बा टांड के पास उनका शव देखा और इसकी सूचना परिजनों को दी. परिजनों का कहना है कि रामचंद्र की हत्या बदमाशों ने की है. उन्होंने बताया कि मृतक के सिर, कनपटी और गर्दन पर चोट व खून के निशान पाये गये. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. परिजनों ने बदमाशों की पहचान की मांग करते हुए काफी देर तक शव उठाने से रोका. काफी समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. शुक्रवार शाम तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गयी थी.

घर से 700 मीटर दूर मिला शव

रामचंद्र यादव का शव उनके घर से लगभग 700 मीटर की दूरी पर मिला. गुरुवार देर शाम तक उनके घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली. शुक्रवार सुबह धान रोपाई के लिए निकले ग्रामीणों ने उनका शव देखा, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है