गोलीबारी की घटना से पीड़ित परिवार से की मुलाकात

टिकारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मल्हेया बाजार में पिछले दिन हुई गोलीबारी की घटना से चिंतित गुरुवार को मध्यदेशीय वैश्य सभा के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की.

By ROHIT KUMAR SINGH | March 20, 2025 7:59 PM

टिकारी. टिकारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मल्हेया बाजार में पिछले दिन हुई गोलीबारी की घटना से चिंतित गुरुवार को मध्यदेशीय वैश्य सभा के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता सहित समाज के शिष्टमंडल में शामिल सदस्यों ने मल्हेया बाजार में पीड़ित परिवार के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की और घटित घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली. घटना की कड़ी निंदा शिष्टमंडल में शामिल सदस्यों ने की व पुलिस से गोलीबारी की घटना में शामिल आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की. इस मौके पर वैश्य चेतना समिति टिकारी अनुमंडल के सचिव अमित कुमार, पूर्व मुखिया राकेश कुमार, त्रिभुवन प्रसाद, पंकज गुप्ता, विवेक गुप्ता, सूरज कुमार, सुरेश जी,दीपक कुमार व संजय सहित कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है