स्वतंत्रता सेनानियों का स्मारक उपेक्षा का शिकार, चारों ओर गंदगी

प्रखंड कार्यालय मुख्य द्वार के पास स्थित स्वतंत्रता सेनानियों का स्मृति स्मारक उपेक्षा और गंदगी में डूबा है.

By ROHIT KUMAR SINGH | August 12, 2025 6:03 PM

परैया. प्रखंड कार्यालय मुख्य द्वार के पास स्थित स्वतंत्रता सेनानियों का स्मृति स्मारक उपेक्षा और गंदगी में डूबा है. 15 अगस्त की तैयारियों के बीच स्मारक के आसपास कूड़े के ढेर और बजबजाती नालियां बदहाल स्थिति दर्शा रही हैं. स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों ने चिंता जतायी है. पूर्व प्रखंड प्रमुख लालदेव यादव ने चहारदीवारी के अभाव में सफाई में कठिनाई की बात कही. भाजपा प्रखंड अध्यक्ष व बीस सूत्री अध्यक्ष संजय कुमार ने जल्द बैठक बुलाकर गंदगी हटाने और स्मारक का सौंदर्यीकरण करने का प्रस्ताव पारित करने की घोषणा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है