अधिकारियों की अनुपस्थिति से 20 सूत्री समिति की बैठक स्थगित

प्रखंड मुख्यालय स्थित इ-किसान भवन के सभागार में आयोजित 20 सूत्री समिति की बैठक अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण अगले आदेश तक स्थगित कर दी गयी.

By ROHIT KUMAR SINGH | August 8, 2025 5:14 PM

बांकेबाजार. प्रखंड मुख्यालय स्थित इ-किसान भवन के सभागार में आयोजित 20 सूत्री समिति की बैठक अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण अगले आदेश तक स्थगित कर दी गयी. बैठक स्थगित करने की घोषणा प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सीताराम प्रजापति ने की. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सीडीपीओ, स्वास्थ्य विभाग, थानाध्यक्ष, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड उद्योग प्रसार पदाधिकारी, बीपीएम जीविका और शाखा प्रबंधक सहित कई अधिकारियों के नहीं आने पर नाराजगी जतायी. इस पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष ने निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए अनुपस्थित पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग की. इस मौके पर बीडीओ डॉ. उदय कुमार, सीओ विक्रम कुमार सिंह, एमओ सुनील कुमार, आवास पर्यवेक्षक पवन कुमार, 20 सूत्री अध्यक्ष सीताराम प्रजापति, उपाध्यक्ष रामबरन प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, मृगेंद्र कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है