श्रीआदर्श लीला समिति के गौरव बने अध्यक्ष
बैठक में नयी समिति गठित
बैठक में नयी समिति गठित संवाददाता, गया जी. नूतननगर स्थित एक आवास पर रविवार को श्री आदर्श लीला समिति की बैठक वीरेंद्र कुमार राय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठन के विस्तार, सुदृढ़ीकरण तथा समाज हित में विस्तृत चर्चा की गयी. साथ ही नयी कमेटी का गठन किया गया. सर्वसम्मति कुमार गौरव सिन्हा को अध्यक्ष, संतोष कुमार सिंह को संयोजक, गोपाल प्रसाद को महासचिव, अनिल कुमार वर्णवाल को कोषाध्यक्ष, राजकुमार वैद्य को उपाध्यक्ष, रवि कुमार को स्वागताध्यक्ष, विजय कुमार को प्रेस प्रवक्ता, छोटेलाल चतुर्वेदी को निदेशक व अनिल कुमार प्रीतम को सहायक निदेशक बनाया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि दुर्गापूजा के अवसर पर आज़ाद पार्क में स्थानीय कलाकारों द्वारा रामलीला मंचन का आयोजन किया जायेगा. बैठक में प्रमोद भदानी, प्रहलाद कुमार, संतोष कुमार, ज्ञान कुमार, महेश केसरी व सुनील कुमार मोहित मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
