राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा को लेकर हुई बैठक
ऐतिहासिक यात्रा को सफल बनाने, भव्यता प्रदान करने पर हुई चर्चा
ऐतिहासिक यात्रा को सफल बनाने, भव्यता प्रदान करने पर हुई चर्चा
संवाददाता, गया जी.
गया जी में 18 अगस्त को होने वाली राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा को लेकर विस्तारित बैठक जिला युवा कांग्रेस के तत्वावधान में कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजेंद्र आश्रम में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार व संचालन युवा उपाध्यक्ष मो शमीम आलम ने की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सह बिहार युवा कांग्रेस प्रभारी मो शहीद आलम ने कहा कि गया जी में मतदाता अधिकार यात्रा का नेतृत्व राहुल गांधी करेंगे. इस ऐतिहासिक यात्रा को सफल बनाने, भव्यता प्रदान करने के लिए जिला कमेटी को पूरी ताकत के साथ लगने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा विगत कई वर्षो से देश में साफ़-सुथरी चुनाव मतदाता सूची के लिए संघर्ष किया जा रहा है. महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान सहित 2024 के लोकसभा चुनाव में उजागर वोट की चोरी की लड़ाई संसद से सड़क तक लगातार लड़ रहे हैं. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ईशान अहमद ने कहा कि पार्टी के सदस्य घर-घर जाकर अधिकार की गुलदस्ता को भी संपूर्ण गया जिले में प्रचारित करने का काम करे. यात्रा में जिनका नाम मतदाता सूची में गया जी जिले में हटाया गया है, उन्हें भी यात्रा में शामिल करे. बिहार प्रदेश प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठु ने बताया कि राहुल गांधी कि यह यात्रा गया जी में 18 अगस्त को गुरारु प्रखंड के डबुर गांव में 11 बजे दिन में पहुचेंगी. भोजना अवकाश के बाद गुरारू के बगडीहा से शाम में चार बजे यात्रा शुरू होगी, जो सोनडीहा, अमरा, खएरा, सीयाडीह, अहियापुर, पंचानपुर होते हुए शहर स्थित खलीस पार्क तीनमुहनी के पास शाम साथ बजे पहुंचेगी. यहां आयोजित सभा को राहुल गांधी संबोधित करेंगे. सभा समाप्ति के बाद राहुल गांधी मानपुर स्थित रसलपूर हाइस्कूल क्रिकेट मैदान पहुंचेंगे, जहां उनका रात्रि विश्राम होगा. राहुल गांधी की यह यात्रा 19 अगस्त को सुबह आठ बजे सुबह हनुमान मंदिर पूनावा से शुरू होकर वजीरगंज, जमुआवा, तूनगी होते हुए 11 बजे नवादा जिले में प्रवेश करेगी. इस कार्यक्रम को बिहार प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उमैर खान, जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष कुशवाहा, नगर निगम के महापौर गणेश पासवान, पूर्व उप महापौर मोहन श्रीवास्तव, जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहाबुद्दीन रहमानी, डॉ शशि शेखर सिंह, सुमंत कुमार, उदय मांझी, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा, चंद्रिका प्रसाद यादव, डॉ देविका सरयार मिश्रा, विद्या शर्मा, दामोदर गोस्वामी, रजनीश कुमार, झुन्ना, इंटक जिला अध्यक्ष अजय सिंह पार्टी के अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील पासवान, प्रदेश महिला सेल की सचिव रिया कुमारी, मदीना खातून, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राम सेवक कुशवाहा, जिला प्रवक्ता, नवाब अली, नवीन कुमार, सैफुल इस्लाम, नंदु चंद्रवंशी सहित पार्टी के कई अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
