जीवनदान देने के लिए मेडिकल छात्रों ने किया रक्तदान

एएनएमएमसीएच स्थित ब्लड बैंक में ब्लड की कमी नहीं होने दी जा रही है. यहां से निराश होकर कोई नहीं लौट रहा है. ब्लड के यूनिट की संख्या को मेंटेन रखने के लिए कई सरकारी महकमा ने रक्तदान लगातार ही किया है.

By JITENDRA MISHRA | April 12, 2025 6:38 PM

गया. एएनएमएमसीएच स्थित ब्लड बैंक में ब्लड की कमी नहीं होने दी जा रही है. यहां से निराश होकर कोई नहीं लौट रहा है. ब्लड के यूनिट की संख्या को मेंटेन रखने के लिए कई सरकारी महकमा ने रक्तदान लगातार ही किया है. शनिवार को मगध मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने रक्तदान किया है. ब्लड बैंक प्रभारी डॉ दिलीप पांडेय ने बताया कि अधीक्षक के पहल पर यहां किसी तरह की कमी नहीं हो रही है. दबाव बनाने की कोशिश करनेवाली संस्था से रक्तदान नहीं किया जा रहा है. इसके बाद भी यहां मेंटेन रखा जा रहा है. कई सरकारी विभाग ने रक्तदान करने में हाल के दिनों में भाग लिया है. उन्होंने बताया कि शनिवार को कॉलेज के मेडिकल छात्रों ने रक्तदान करने में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. विभिन्न ग्रुप के करीब 32 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया है. इस तरह से सहयोग मिलता रहा, तो लोगों को जीवनदान देने में दिक्कत नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है