एमडीएम प्रभारी ने किया नूरपुर राजोखाप विद्यालय का निरीक्षण

गुरुआ प्रखंड के मध्याह्न भोजन (एमडीएम) प्रभारी विपिन कुमार पंडित ने मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय नूरपुर राजोखाप का औचक निरीक्षण किया.

By Roshan Kumar | June 24, 2025 9:12 PM

गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के मध्याह्न भोजन (एमडीएम) प्रभारी विपिन कुमार पंडित ने मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय नूरपुर राजोखाप का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालय में बन रहे मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता व्यवस्था व मेनू के अनुसार भोजन बनाने की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शुभलता सिन्हा और उपस्थित रसोइया को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों को पोषणयुक्त एवं समय पर भोजन मिलना चाहिए, जिससे वे सही समय पर भोजन कर सके और पढ़ाई में ध्यान केंद्रित कर सके. निरीक्षण के दौरान एमडीएम प्रभारी ने भोजन निर्माण में स्वच्छता और गुणवत्ता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया. उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि मेनू के अनुसार प्रतिदिन का भोजन समय पर तैयार हो और बच्चों तक पहुंचे. इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक अमरेंद्र कुमार, प्रदीप चौधरी सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है