मायके आयी शादीशुदा महिला लापता, मामला दर्ज

थाना क्षेत्र के एक गांव की रहनेवाली 20 वर्षीय एक महिला के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में थाने में केस दर्ज कराया गया है.

By ROHIT KUMAR SINGH | November 24, 2025 5:15 PM

कोंच. थाना क्षेत्र के एक गांव की रहनेवाली 20 वर्षीय एक महिला के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में थाने में केस दर्ज कराया गया है. दिये गये आवेदन में लड़की की मां ने लिखा है कि उनकी बेटी की शादी 10 दिसंबर 2024 को नवादा जिले के एक गांव में हुई थी. कुछ दिन पहले ससुराल से मायके आयी थी. लेकिन, 12 अगस्त 2025 से वह घर से लापता है. परिजनों द्वारा खोजबीन करने पर पता चला कि गांव का ही युवक भगा कर उसे ले गया है. मां ने आशंका जतायी कि विवाह की नीयत से युवक उसे ले गया है. इसमें परिवार के दो अन्य लोग भी सहयोग किया है. थानाध्यक्ष सुदेह कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है