Gaya News : गया शहर के नादरागंज में विवाहिता की हत्या, पति गिरफ्तार
Gaya News : सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नादरागंज-बरतले मुहल्ले में रहनेवाले गोलू कुमार की पत्नी अमृता कुमारी की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है.
गया. सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नादरागंज-बरतले मुहल्ले में रहनेवाले गोलू कुमार की पत्नी अमृता कुमारी की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. बुधवार को इस मामले को सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने गंभीरता से लिया और पति गोलू कुमार को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही अमृता के शव का पोस्टमार्टम करा कर उसके मायकेवालों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार, पटना जिले के गोपालपुर थाने के भेलवारा मुहल्ले के रहनेवाले विनोद सोनी ने अपनी बेटी की शादी 2023 में गया शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नादरागंज-बरतले मुहल्ले में रहनेवाले गोलू कुमार से की थी. मंगलवार अपराह्न करीब चार बजे अमृता कुमारी की हालत खराब होने की बात बता कर ससुरालवाले उसे इलाज कराने मगध मेडिकल अस्पताल ले गये. इसी बीच वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लेकिन, इसकी सूचना सिविल लाइंस थाने की पुलिस को नहीं दी. लेकिन, मगंलवार की रात करीब आठ बजे अमृता की मौत की सूचना सिविल लाइंस थाने की पुलिस को लगी, तो पुलिस एक्टिव हुई. इसी बीच अमृता के मायकेवाले भी गया पहुंच गये और शिकायत की कि उनकी बेटी अमृता की हत्या उसके पति गोलू कुमार व सास ने गला दबा कर दी है. इसी शिकायत पर अमृता के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया और बुधवार को पोस्टमार्टम करा कर शव को मायकेवालों को सौंप दिया. इधर, पुलिस ने इस कांड के आरोपित पति गोलू कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इधर, सिविल लाइंस थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया है कि अमृता के परिजनों के बयान पर उसके पति गोलू कुमार व सास के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है और आरोपित पति गोलू कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
