पटना में आयोजित सम्राट अशोक की जयंती में शामिल होंगे कई लोग
पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में पांच अप्रैल को सम्राट अशोक की जयंती मनायी जायेगी. इसकी तैयारी को लेकर पासी टोला गुरुआ में बैठक की गयी.
गुरुआ. पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में पांच अप्रैल को सम्राट अशोक की जयंती मनायी जायेगी. इसकी तैयारी को लेकर पासी टोला गुरुआ में बैठक की गयी.यह जानकारी देते हुए सम्राट अशोक क्लब के गया जिला महासचिव रामाकांत वर्मा ने बताया कि इसके मुख्य अतिथि सीएम नीतीश कुमार होंगे. इसमें प्रात: 10 बजे से सम्राट अशोक के समाधि स्थल गोलघर से धम्म यात्रा निकलेगी, जो कृष्ण मेमोरियल हॉल तक जांयेगी. एक बजे से कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. बैठक में क्लब के अध्यक्ष सह शिक्षक हरिद्वार प्रसाद, गौतम सिंह मौर्य, पूर्व मुखिया मुरारी प्रसाद, इंजीनियर पवन कुमार, पूर्व मुखिया विष्णुदेव सिंह, सतीश कुमार वर्मा समेत डेढ़ सौ की संख्या में लोग शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि तरोवा, सिमारु, रघुनाथखाप व गुरुआ गांव से भी पटना के लिए सुरक्षित वाहन खुलेगा. कार्यक्रम को लेकर लोगो में उत्साह देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
