पुलिस को धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार

पुलिस को धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार

By ROHIT KUMAR SINGH | November 6, 2025 5:45 PM

प्रतिनिधि, फतेहपुर. थाना क्षेत्र के धनेता से एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार युवक की पहचान पहाड़पुर निवासी प्रह्लाद पासवान के रूप में हुई है. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि प्रह्लाद पासवान ने गश्त में रहे एसआइ अंबुज कुमार को फोन कर अभद्र व्यवहार किया था. साथ ही धमकी भी दी थी. जब एसआइ ने फोन को डिस्कनेक्ट किया, तो उसने थाने के सरकारी नंबर पर फोन कर थाना प्रभारी के साथ भी अभद्र व्यवहार किया. बार-बार समझाने के बाद भी उसके व्यवहार में बदलाव नहीं हुआ, तो इस मामले में शिकायत दर्ज की गयी. उसे गिरफ्तार करने के लिए मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी की गयी और धनेता गांव के एक मकान से उसे गिरफ्तार किया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर उसे जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है