मल्लिकार्जुन खरगे ने महाबोधि मंदिर में की पूजा-अर्चना
कहा- मैं अपने साथ गहन शांति और नयी प्रेरणा की अनुभूति लेकर लौट रहा हूं
फोटो- गया बोधगया 225- महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना करते कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
फोटो- गया बोधगया 226- महाबोधि मंदिर की परिक्रमा करते कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व अन्य
कहा- मैं अपने साथ गहन शांति और नयी प्रेरणा की अनुभूति लेकर लौट रहा हूं
वरीय संवाददाता, बोधगया
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार की सुबह महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश-दुनियां में शांति की कामना की. महाबोधि मंदिर पहुंचने पर बीटीएमसी की सचिव डॉ महाश्वेता महारथी व केयर टेकर भिक्खु डॉ दीनानंद ने खादा भेंट कर स्वागत किया. श्री खड़गे ने मंदिर में भगवान बुद्ध की प्रतिमा वाले गर्भगृह में पूजा-अर्चना की. इसके बाद बोधिवृक्ष को नमन किया. आध्यात्मिक रूप से ओतप्रोत वातावरण में भिक्खु डॉ मनोज, भिक्खु डॉ दीनानंद व अन्य भिक्षुओं ने श्री खरगे के लिए आशीर्वाद और शांति की कामना करते हुए पवित्र मंत्रों का जाप किया. पूजा-अर्चना के बाद अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए श्री खड़गे ने कहा कि इस पवित्रतम स्थल की यात्रा करना एक अत्यंत आध्यात्मिक सौभाग्य की बात है, जहां शांति, करुणा और ज्ञान का संदेश साकार हुआ. महाबोधि मंदिर की शांति और दिव्य ऊर्जा वास्तव में उत्थानकारी है. मैं अपने साथ गहन शांति और नयी प्रेरणा की अनुभूति लेकर लौट रहा हूं और मैं निकट भविष्य में इस पवित्र स्थल की पुनः यात्रा करने की हार्दिक इच्छा रखता हूं. कांग्रेस अध्यक्ष के साथ महासचिव केसी वेणुगोपल व अन्य नेताओं ने भी महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
