बदलो बिहार महाजुटान में शामिल होने माले कार्यकर्ता पटना हुए रवाना
पटना गांधी मैदान में दो मार्च को होनेवाली भाकपा-माले की बदलो बिहार महाजुटान रैली में शामिल होने के लिए यहां से हजारों माले कार्यकर्ताओं का जत्था ट्रेन व बस से पटना रवाना हुआ.
गया. पटना गांधी मैदान में दो मार्च को होनेवाली भाकपा-माले की बदलो बिहार महाजुटान रैली में शामिल होने के लिए यहां से हजारों माले कार्यकर्ताओं का जत्था ट्रेन व बस से पटना रवाना हुआ. भाकपा माले जिला सचिव निरंजन कुमार ने कहा कि अलग अलग प्रखंडों से बड़ी संख्या में माले कार्यकर्ता व स्कीम वर्कर्स बिहार में बदलाव के संकल्प के साथ पटना जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा-जदयू की सरकार हर मोर्चे पर असफल व दमनकारी रही है. बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है. दो मार्च को पटना के गांधी मैदान में होने वाला महाजुटान इसका सबसे बड़ा उदाहरण होगा. उन्होंने कहा कि यह महाजुटान केवल एक राजनीतिक प्रदर्शन नहीं, बल्कि राज्य में हो रहे अन्याय व दमन के खिलाफ एक आवाज होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
