Gaya News : महाबोधि दो, तो आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस पांच घंटे लेट

Gaya News : कोहरे की वजह से ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है. कई यात्री प्लेटफाॅर्म पर रात गुजारने को मजबूर हैं. प्लेटफॉर्म पर यात्री घंटों ट्रेन के इंतजार कर रहे हैं.

By PRANJAL PANDEY | December 5, 2025 10:55 PM

गया जी. कोहरे की वजह से ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है. कई यात्री प्लेटफाॅर्म पर रात गुजारने को मजबूर हैं. प्लेटफॉर्म पर यात्री घंटों ट्रेन के इंतजार कर रहे हैं. अधिक कुहासा होने के कारण गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरने वाली कई ट्रेनें एक से पांच घंटे तक लेट चल रही हैं. इस कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. वहीं नयी दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन दो घंटे तो आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस पांच घंटा लेट चल रही है.

इन ट्रेनों का परिचालन लेट

हावड़ा-बिकानेर एक्सप्रेस दो घंटा 25 मिनट लेट

नयी दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस दो घंटा 30 मिनटअजमेर-सियालदह एक्सप्रेस एक घंटा पांच मिनट लेटपुरुषोत्तम एक्सप्रेस एक घंटा 20 मिनट लेट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है