मगध विश्वविद्यालय शुरू करेगा डिफेंस एंड स्ट्रैटेजी स्टडीज की पढ़ाई

कुलपति की अध्यक्षता में आहूत हुई अकादमिक परिषद् की बैठक

By KALENDRA PRATAP SINGH | October 13, 2025 8:18 PM

फोटो- गया बोधगया 215- 216- अकादमिक परिषद् की बैठक में कुलपति व अन्य

कुलपति की अध्यक्षता में आहूत हुई अकादमिक परिषद् की बैठक,

पटना विश्वविद्यालय के तर्ज पर मास कम्युनिकेशन पाठ्यक्रम में पढ़ाई के लिए ली जायेगी फीस

वरीय संवाददाता, बोधगया

मगध विश्वविद्यालय स्थित शिक्षा विभाग के राधाकृष्णन सभागार में सोमवार को कुलपति प्रो एसपी शाही की अध्यक्षता में अकादमिक परिषद् की बैठक हुई. बैठक की शुरुआत गत अकादमिक परिषद् की बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि के साथ हुई. इसके बाद कई महत्वपूर्ण शैक्षणिक प्रस्तावों पर चर्चा एवं अनुमोदन किया गया. बैठक में स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर डिफेंस एंड स्ट्रैटेजी स्टडीज (मिलिट्री स्टडीज/नेशनल सिक्योरिटी स्टडीज) के अध्यादेश एवं विनियम को स्वीकृति प्रदान की गयी. साथ ही, मास कम्युनिकेशन पाठ्यक्रम की फीस को पटना विश्वविद्यालय के तर्ज पर निर्धारित करने का निर्णय लिया गया, जिससे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ समान अवसर मिल सके. बैठक में कुलसचिव प्रो बिनोद कुमार मंगलम, डीएसडब्ल्यू प्रो ब्रजेश कुमार राय, कुलानुशासक प्रो उपेंद्र कुमार, सीसीडीसी डॉ संजय तिवारी, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, विभाग प्रभारी व कई अंगीभूत महाविद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित रहे. बैठक का समापन कुलसचिव प्रो बिनोद कुमार मंगलम के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है