दीक्षांत समारोह को लेकर कमेटियों ने की तैयारियों की समीक्षा
25 नवंबर को मगध विश्वविद्यालय में होगा 22वां दीक्षांत समारोह
25 नवंबर को मगध विश्वविद्यालय में होगा 22वां दीक्षांत समारोह
वरीय संवाददाता, बोधगया.
मगध विश्वविद्यालय में आगामी 25 नवंबर को आयोजित होने वाले 22वें दीक्षांत समारोह को सफल बनाने को लेकर गठित विभिन्न कमेटियों के प्रमुखों की बैठक हुई. इसी बीच केंद्रीय मन्नूलाल पुस्तकालय के सभागार में सोवेनियर कमेटी की बैठक हुई. कन्वेनर प्रो निभा सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की. इसमें सोवेनियर को समय पर व आकर्षक रूप से तैयार करने को लेकर समीक्षा की गयी और सभी बिंदुओं पर विमर्श किया गया. इसी तरह दीक्षांत समारोह में पीजी व पीएचडी के टॉपर छात्रों को डिग्री प्रदान किये जाने को लेकर परीक्षा विभाग से जुड़ी कमेटी की बैठक हुई, जिसमें डिग्री तैयार करने में तेजी लाने पर बल दिया गया. दीक्षांत समारोह को लेकर की जा रही तैयारी में अन्य कई कमेटियों का भी गठन किया गया है. अब अपनी-अपनी तैयारी को लेकर बैठकों का दौर जारी है. इसी क्रम में शुक्रवार को भी कुलपति प्रो एसपी शाही की मौजूदगी में सोवेनियर कमेटी की बैठक होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
