मगध विश्वविद्यालय युवाओं को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करने के प्रति समर्पित : कुलपति
भारतीय सेना व मगध विश्वविद्यालय के बीच सेना भर्ती रैली की तैयारियों को लेकर हुई समन्वय बैठक
फोटो- गया बोधगया 210- भारतीय सेना के अधिकारियों के साथ एमयू के कुलपति व अन्य
भारतीय सेना व मगध विश्वविद्यालय के बीच सेना भर्ती रैली की तैयारियों को लेकर हुई समन्वय बैठकवरीय संवाददाता, बोधगया
मगध विश्वविद्यालय में शनिवार को भारतीय सेना के अधिकारियों व विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक हुई. यह बैठक गया में चल रही सेना भर्ती रैली की तैयारियों व उससे संबंधित प्रक्रियाओं को और अधिक सुचारु बनाने व विद्यार्थियों को अधिक से अधिक जागरूक करने के उद्देश्य से की गयी. बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही ने की. इस अवसर पर कुलसचिव प्रो विनोद कुमार मंगलम, वित्त पदाधिकारी इंद्र कुमार सिंह, विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो सिद्धनाथ प्रसाद यादव दीन, कुलानुशासक प्रो उपेंद्र कुमार व गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो सीमा पटेल उपस्थित रहीं. भारतीय सेना की ओर से कर्नल आर मदन मोहन, निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय, गया, मेजर अविनाश गिरी, भर्ती चिकित्सा अधिकारी व एसएम एचएन सिंह, सहायक भर्ती अधिकारी, गया उपस्थित हुए. उन्होंने कुलपति को भारतीय सेना का स्मृति चिह्न भी प्रदान किया. मगध विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण किया व अवसंरचना तथा हरित परिसर की प्रशंसा भी की. बैठक में दोनों संस्थानों के बीच भविष्य में युवाओं को बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए शैक्षणिक व प्रशिक्षण सहयोग को बढ़ाने पर भी विचार किया गया. कुलपति प्रो शाही ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय सदैव युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करने के प्रति समर्पित है. सेना भर्ती से जुड़े ऐसे प्रयास विश्वविद्यालय के गौरव को और बढ़ाते हैं. मगध विश्वविद्यालय के मीडिया प्रकोष्ठ से जानकारी दी गयी कि यह बैठक न केवल भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता व दक्षता सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम है, बल्कि विश्वविद्यालय व भारतीय सेना के बीच आपसी सहयोग की भावना को भी मजबूत करती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
