Gaya News : साहित्य समीक्षा का ध्यान शोध को दिशा प्रदान करने पर होना चाहिए

Gaya News : मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग में भारतीय लेखा संघ, पटना शाखा एवं आइक्यूएसी, एमयू के तत्वावधान में विषय व्यवस्थित साहित्य समीक्षा पर दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी.

By PRANJAL PANDEY | March 11, 2025 10:49 PM

बोधगया. मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग में भारतीय लेखा संघ, पटना शाखा एवं आइक्यूएसी, एमयू के तत्वावधान में विषय व्यवस्थित साहित्य समीक्षा पर दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी. संकायाध्यक्ष प्रो अनवर खुर्शीद खान ने विषय विशेषज्ञ आइआइएम सबलपुर के डॉ धरेन कुमार पांडेय को सम्मानित किया. आयोजन समिति सदस्य व गया कॉलेज के डॉ पंकज कुमार महतो ने संकायाध्यक्ष को सम्मानित किया. इस अवसर पर संकायाध्यक्ष ने आइक्यूएसी समन्वयक प्रो मुकेश कुमार को भी सम्मानित किया. डॉ विनीता ने अपना स्वागत भाषण दिया. प्रो खान ने अपने भाषण से प्रतिभागियों को प्रेरित किया और डॉ श्वेता गोयल ने कार्यशाला के उद्देशों की चर्चा की. डॉ विनीता ने बताया कि यह कार्यशाला भारतीय लेखा संघ के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की गयी है. प्रो मुकेश कुमार ने आइक्यूएसी के बारे में बताते हुए विभाग को इस कार्यशाला के आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी. डॉ पांडेय ने सभी को संक्षेप में कार्यशाला के अंतर्वस्तु से अवगत कराते हुए शोध में साहित्य समीक्षा के विशेषताओं पर चर्चा की. पहले सत्र में डॉ पांडेय ने व्यवस्थित साहित्य समीक्षा की आवश्यकता और उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की तथा इस बात पर बल दिया कि प्रत्येक साहित्य समीक्षा का ध्यान भविष्य के शोध को दिशा प्रदान करने पर होना चाहिए. उन्होंने इसे करने के विभिन्न चरणों के बारे में विस्तार से बताया. दूसरे सत्र में व्यवस्थित साहित्य समीक्षा के महत्व पर चर्चा करते हुए इसमें शामिल महत्वपूर्ण चरणों की व्याख्या की. बाद में डॉ पांडेय ने डायमेंशन एआइ और स्कोपस डेटाबेस पर व्यावहारिक शिक्षा दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है