बुनकरों के समेकित विकास के लिए केंद्रीय मंत्री को पत्र

मानपुर पटवाटोली निवासी गोपाल प्रसाद पटवा ने केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी को पत्र लिखकर गया के बुनकरों के समेकित विकास के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है.

By Roshan Kumar | July 27, 2025 9:09 PM

गया जी. मानपुर पटवाटोली निवासी गोपाल प्रसाद पटवा ने केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी को पत्र लिखकर गया के बुनकरों के समेकित विकास के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वंचितों को प्राथमिकता देने की जो प्रतिबद्धता जतायी गयी है, उसके अनुरूप गया के हजारों बुनकर भी आशान्वित हैं. पटवा ने पत्र में गया को बिहार का सबसे बड़ा कपड़ा उत्पादन केंद्र बताया जिसे मिनी मैनचेस्टर ऑफ बिहार के नाम से जाना जाता है, लेकिन वर्षों से यह क्षेत्र उपेक्षा का शिकार रहा है. उन्होंने रांची (इरवा) की तर्ज पर गया में 10 बेड वाला बुनकर सुपर हॉस्पिटल बनाने की मांग की ताकि बुनकरों को विशेषज्ञ और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें. उन्होंने गया में पावरलूम सर्विस सेंटर की पुनः स्थापना, ओपन इंड यार्न स्पिनिंग मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना और टेक्सटाइल सर्विस सेंटर शुरू करने की आवश्यकता बताई. इससे कच्चे माल की आपूर्ति, तकनीकी सहायता, प्रशिक्षण और योजनाओं का लाभ स्थानीय स्तर पर सुनिश्चित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है