भूजल, भूतापीय ऊर्जा व तेल-गैस निष्कर्षण का जीवन में बहुत महत्व

सीयूएसबी के गणित विभाग में नार्वे के बर्गेन विवि के प्रोफेसर का अतिथि व्याख्यान

By KALENDRA PRATAP SINGH | August 18, 2025 6:12 PM

सीयूएसबी के गणित विभाग में नार्वे के बर्गेन विवि के प्रोफेसर का अतिथि व्याख्यान

फोटो- गया बोधगया 210, 211- अतिथि व्याख्यान में मौजूद प्राध्यापक व स्टूडेंट्स

वरीय संवाददाता, बोधगया.

सीयूएसबी के गणित विभाग में डिजेनरेट फ्लो इन फ्रैक्चर्ड पोरस मीडिया विषय पर एक अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया. कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में नॉर्वे के बर्गेन विश्वविद्यालय के प्रो डॉ कुंदन कुमार ने व्याख्यान दिया. डॉ कुंदन कुमार ने व्याख्यान के विषय पर बोलते हुए गणित का प्रयोग कर भूमिगत द्रव्य प्रवाह के विस्तृत अध्ययन में नवीनतम तकनीकों के विकास पर परिचर्चा की. उन्होंने कहा कि भूमिगत संसाधनों यथा भूजल, भूतापीय ऊर्जा और तेल-गैस निष्कर्षण का हमारे जीवन में बहुत महत्व है. इन संसाधनों के विकास में भूमिगत द्रव्य प्रवाह की प्रभावी भूमिका होती है. यह प्रवाह मूलतः भूगर्भ चट्टानों की दरारों ( फ्रैक्चर) के द्वारा होता है. सरंध्र पदार्थों की तुलना में द्रव्य (जल, गैस इत्यादि) दरारी चट्टानों में तेजी से बहते हैं, किंतु ये दरारें रासायनिक प्रतिक्रियाओं के कारण बंद हो सकती हैं, जैसे जब पानी में घुला खनिज दरारों की दीवार पे जमा हो जाये. इनका अध्ययन वैज्ञानिकों को भूजल संरक्षण, भूजल प्रदूषण निवारण, तेल निष्कर्षण आदि अनुप्रयोगों में उपयुक्त तकनीकों को बेहतर बनाता है. गणित इन प्रक्रियाओं को समझने में बहुत प्रभावी है. अवकल समीकरणों (पार्शियल डिफरेंशियल सिमुलेशंस) और उनके संख्यात्मक सिमुलेशंस से इन प्रक्रियाओं का सुचारू रूप से अध्ययन पर प्रकाश डाला.शोध कार्यों को सुगम बनाता है प्रोजेक्ट

पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि गया जी स्थित सीयूएसबी और नॉर्वे में स्थित बर्गेन विश्वविद्यालय, भारत के विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और नॉर्वे की डीआइकेयू की ओर से प्रायोजित एक प्रोजेक्ट ज्ञान-विज्ञान की सूचना और शोध कार्यों के आदान-प्रदान को सुगम बनाता है. अतिथि व्याख्यान में गणित विभाग के अध्यक्ष प्रो जय प्रकाश सिंह, प्रो रौशन कुमार, प्रो हरे कृष्ण निगम, कार्यक्रम के संयोजक डॉ पंकज मिश्रा, डॉ विवेक कुमार जैन, डॉ राजेश प्रताप सिंह, डॉ शुभ नारायण सिंह के साथ–साथ विश्वविद्यालय के अन्य विभागों के प्राध्यापक, शोधार्थी व परास्नातक विद्यार्थी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है