विसार तालाब मोड़ के पास जलापूर्ति पाइपलाइन में लीकेज
शहर में कई जगहों पर लीकेज को समय से नहीं किया जा रहा ठीक
शहर में कई जगहों पर लीकेज को समय से नहीं किया जा रहा ठीक
फोटो- गया- 06- विसार तालाब मोड़ के पास हुआ लीकेजवरीय संवाददाता, गया जी. हर घर नल का जल योजना व गंगाजल योजना पूरी होते ही काम की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे थे. कुछ जगहों पर काम में सुधार भी लाया गया. इसके बाद भी जगह-जगह से पाइपलाइन लीकेज की बात सामने आ ही जा रही है. विसार तालाब मोड़ के पास मेन जलापूर्ति पाइपलाइन में लीकेज हो गया है. पानी हर दिन यहां बर्बाद हो रहा है और आगे लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. लोगों ने बताया कि कई जगहों पर पाइपलाइन से जलापूर्ति तक चालू नहीं की गयी है. जहां जलापूर्ति चालू की गयी है, वहां पहले से ही लीकेज है. शहर में कई जगहों पर पानी बर्बाद हो रहा है. सूचना देने के बाद भी इसकी चिंता संबंधित विभाग को नहीं है. वार्ड नंबर 37 की पार्षद सारिका वर्मा ने कहा कि जलापूर्ति पाइपलाइन से ढंग से नहीं हो पा रही है. हर दिन इसको लेकर लोग शिकायत करते हैं. विसार तालाब के पास मेन लाइन में लीकेज हो गया है. सूचना के बाद भी बनाया नहीं जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
