लालू प्रसाद ने समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के लिए काम किया : कांति

शहर के गोला बाजार रोड स्थित नरनौलीय अग्रवाल भवन में मंगलवार को सामाजिक न्याय परिचर्चा का आयोजन किया गया.

By KANCHAN KR SINHA | May 6, 2025 8:45 PM

शेरघाटी. शहर के गोला बाजार रोड स्थित नरनौलीय अग्रवाल भवन में मंगलवार को सामाजिक न्याय परिचर्चा का आयोजन किया गया. इसमें विधायक मंजू अग्रवाल ने सबसे पहले आगत अतिथियों का स्वागत किया. परिचर्चा का उद्देश्य आम जनता को राजद का वैचारिक आधार, चुनाव प्रबंधन, संगठन की मजबूती, सोशल मीडिया का उपयोग कर अपनी बातों को मजबूती से रखने को बताया गया. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह ने पार्टी की परिकल्पना से अवगत कराते हुए कहा कि 90 के दशक से पूर्व सामाजिक परिवेश कैसा था. 90 के दशक के बाद लालू प्रसाद ने समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के लिए कार्य कर सामाजिक न्याय को बढ़ावा दिया. उन्होंने देश के भविष्य के रूप में तेजस्वी प्रसाद को बताया. उन्होंने कहा कि आज की सरकार अचेत और बीमार है. डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. वही विधान परिषद उर्मिला ठाकुर ने कहा कि बिहार सरकार को गरीबी, बेरोजगारी, पलायन, महंगाई जैसी बातों पर चर्चा नहीं करनी है. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद हुसैन राही, राजद जिलाध्यक्ष मो निजामुद्दीन, प्रवक्ता जुगनू यादव सहित अन्य नेताओं ने भी अपना विचार रखे. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र यादव, आमस के विनय यादव, डोभी जितेंद्र चौधरी, प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह, लड्डन खान, सोमनाथ भारती, टुनटुन अग्रवाल, कृष्ण यादव सहित राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है