कमालपुर में बंद घर में लाखों की चोरी

डेढ़ लाख के आभूषण ले गये चोर

By ROHIT KUMAR SINGH | August 29, 2025 6:50 PM

डेढ़ लाख के आभूषण ले गये चोर प्रतिनिधि, मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कमालपुर मुहल्ले में गुरुवार की रात बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया और घर के अंदर चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार, यह घटना सोनू राज के मकान में हुई है. बंद घर से एक लाख लगभग नकदी के साथ डेढ़ लाख रुपये के जेवरात की चोरी कर ली गयी है. पीड़ित परिवार सोनू ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से सिकहर गांव का रहने वाला है और कुछ दिनों पहले अपनी जमीन पर कमालपुर में घर बनाया था. उन्होंने बताया कि चोर गेट का ताला काट कर अंदर प्रवेश किया और समान की चोरी कर फरार हो गये. लिखित तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है