इमामगंज के मजदूर की ओडिशा में ट्रेन से गिरकर मौत

गया न्यूज : ट्रेन से गिरा

By Roshan Kumar | May 26, 2025 7:37 PM

गया न्यूज : ट्रेन से गिरा नीचे

प्रतिनिधि, इमामगंज.

कोठी थाना क्षेत्र के रोंधा गांव के रहने वाले एक मजदूर की मौत ओडिशा राज्य के रायगढ़ा रेलवे स्टेशन के नजदीक ट्रेन से गिरने से हो गयी है. मृतक की पहचान 60 वर्षीय द्वारिका पासवान के रूप में हुई है. इस संबंध में भाजपा नेता पंकज सिंह चौहान ने बताया कि वह चेन्नई शहर में दैनिक मजदूरी करने के लिए जा रहा था. रविवार को ओडिशा के रायगढ़ा रेलवे स्टेशन के आसपास किसी प्रकार ट्रेन के नीचे गिर गया. इससे उसकी मौत हो गयी. इस घटना की जानकारी रेलवे प्रशासन को लगी, तो घटना स्थल पर पहुंच कर शव की जांच की. शव के निरीक्षण के दौरान मृतक के पैकेट से आधार कार्ड मिला. उसके बाद घटना की सूचना परिजनों को हुई. उन्होंने बताया कि परिजनों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं रहने के कारण गांव वालों ने सहयोग राशि एकत्र कर मृतक के पुत्र बीरबल पासवान को घटना स्थल पर भेजा है. उसके बाद आगे की प्रक्रिया की जायेगी. इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है