विदेशी शराब के साथ कोलकाता का युवक गिरफ्तार

ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने शुक्रवार को विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया.

By ROHIT KUMAR SINGH | October 10, 2025 7:32 PM

गया जी. ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने शुक्रवार को विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक की पहचान कोलकाता के पथरियाघाट के रहनेवाले सतीश कुमार के रूप में की गयी है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि सीआइबी निरीक्षक प्रभारी चंदन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक पवन कुमार, आरक्षी राकेश कुमार सिंह, आरक्षी शशि शेखर, आरक्षी अमित कुमार, आरक्षी देवेंद्र प्रसाद सहित अन्य जवानों के सहयोग से गया रेलवे स्टेशन पर अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान एक नंबर प्लेटफॉर्म स्थित हावड़ा इंड के पास एक व्यक्ति संदिग्धावस्था में दो बैग के साथ बैठा पाया गया. पुलिस द्वारा पूछताछ की गयी तो घबराने लगा. पुलिस ने बैग को चेक किया तो बैग से 20 बोतल विदेशी शराब पायी गयी. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है