गुलसकरी नदी से मिला कैलाश का शव

आयुष का नहीं मिला सुराग

By ROHIT KUMAR SINGH | July 17, 2025 8:13 PM

आयुष का नहीं मिला सुराग

प्रतिनिधि, बाराचट्टी.

प्रखंड के शोभ बाजार के समीप गुलसकरी नदी से गुरुवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम ने नदी में डूबे कैलाश का शव बरामद किया. बरामद करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेजा गया है. बाराचट्टी के अंचल अधिकारी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम ने मिशन को कई घंटे तक चलाने के बाद पूरा किया. इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को कैलाश अपने घर अदलपुर से गुलसकरी नदी पार कर बांक गांव जा रहा था. इस दौरान वह पानी की तेज धार में बह गया था. इधर, कुरमावां गांव के आयुष का अब तक सुराग नहीं मिल सका है. एसडीआरफ की टीम उसके खोजबीन के लिए जुटी है. आयुष बुधवार को धराधरी नदी में बह गया था, जिसका अब तक सुराग न मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है