गया जी शहर में रोड शो कर जेपी नड्डा ने एनडीए प्रत्याशी के लिए मांगा जीत का आशीर्वाद
रोड शो में बुलडोजर से पुष्प वर्षा कर किया स्वागत, विष्णुपद से निकला रोड शो
विष्णुपद से निकला रोड शो का बुलडोजर से पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
जेपी नड्डा को पहनाया गया चांदी का मुकुटगाजे बाजे के साथ रोड शो में ऊंट व घोड़ा भी शामिलसंवाददाता, गया जी
गया जी शहर में मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) ने रोड शो किया. श्री नड्डा गया शहर से भाजपा के प्रत्याशी डॉ प्रेम कुमार के लिए प्रचार किया. इस दौरान श्री नड्डा काे चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया गया. जेपी नड्डा विष्णुपद मंदिर परिसर से रथ वाहन पर सवार होकर विभिन्न सड़कों से होकर गुजरे. रथ पर डॉ कुमार के अलावा पूर्व सांसद डॉ अनिल जैन, बोधगया से एनडीए प्रत्याशी, उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय मांझी, अधिवक्ता मुकेश शर्मा, अमरेंद्र सिंह, शंभू केशरी सवार थे. सड़कों पर कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों की भारी भीड़ ने रथ पर सवार जेपी नड्डा सहित सभी नेताओं का स्वागत किया. सड़क किनारे खड़े व छतों से लोगों के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों ने नेताओं के स्वागत में फूल बरसाये. भाजपा के युवा माेर्चा नेताओं ने बाइक रैली के माध्यम से रथ की अगुवायी की. सड़क किनारे भाजपा की प्रचार छतरी लिए महिलाओं व पोस्टर, बैनर झंडा से मानो शहर का माहौल चुनावी रंग में रंग गया. जीबी रोड के पास देर शाम रोड शो का समापन किया गया. गाजे बाजे के साथ रोड शो में ऊंट व घोड़ा भी शामिल था. बुलडोजर से पुष्प वर्षा कर नेताओं का अभिनंदन किया.गया जी की जनता ने विकास की मजबूत नींव रखी है
अपने संबोधन में श्री नड्डा ने कहा कि गया की जनता ने 1990 से लगातार भाजपा को अपना स्नेह और समर्थन दिया है. डॉ प्रेम कुमार को लगातार विजयी बनाकर आपने विकास की एक मजबूत नींव रखी है. गयाजी के सर्वांगीण विकास का श्रेय यहां की जनता-जनोंदोलन और भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओं को जाता है. उन्होंने लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर एनडीए प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. ताकि विकास की यह यात्रा और तेज गति से आगे बढ़े.
एनडीए के कई नेता रोड शो में हुए शामिल
वहीं, मौके पर राजू वर्णवाल, संजय सेठ, शंभू केशरी, सुनील सिन्हा, डब्लू सिंह, मुकेश शर्मा, कुंदन शरण, सोनी सिन्हा, प्रेम सागर, ऋषि लोहनी, रौनक सेठ, विकास कुमार, पप्पू चंद्रवंशी, निशांत कुमार, हरि यादव, सूरज राणा, गुंजन मिश्रा, धीरू, राजेश मस्तान, सोनू साह, राम पुकार सिंह, मनीष कुमार, मुन्ना पांडा, अमर नाथ धोखड़ी, कमल बारीक, करुणा सिंह, रूबी कुशवाहा, अमर शेखर, सागर सचदेवा, आदित्य वर्द्धन, देवानंद पासवान, कृष्ण कुमार साहू, रणजीत सिंह, शंभू यादव व अन्य शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
