एसएसबी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 60 किलो डोडा जब्त

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और बाराचट्टी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शंखवा जंगल क्षेत्र से 60 किलोग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ डोडा बरामद किया है.

By Roshan Kumar | June 19, 2025 9:41 PM

बाराचट्टी. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और बाराचट्टी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शंखवा जंगल क्षेत्र से 60 किलोग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ डोडा बरामद किया है. यह इलाका नक्सल प्रभावित क्षेत्र के रूप में जाना जाता है. वाहिनी के सीनियर अधिकारी रविशंकर को गुप्त सूचना मिली थी कि शंखवा जंगल के इलाके में डोडा की खेप सप्लाइ के लिए छिपाकर रखी गयी है. सूचना के सत्यापन के बाद कंपनी कमांडर प्रवीण कुमार के नेतृत्व में एसएसबी और स्थानीय पुलिस की टीम ने जंगल में सघन तलाशी अभियान चलाया. अभियान के दौरान छिपाकर रखे गए 60 किलो डोडा को बरामद किया गया. बरामद डोडा को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए बाराचट्टी पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में आवश्यक जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है