शहर के केंदुई स्थित नियोजनालय में आठ मई को लगेगा जॉब कैंप

एजाइल एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी द्वारा शहर में स्थित नियोजनालय में आठ मई को जॉब कैंप लगायेगी. यह जानकारी मंगलवार को डीएम कार्यालय से दी गयी है.

By KANCHAN KR SINHA | May 6, 2025 5:30 PM

गया. अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सौजन्य से इंडिगो व विस्तारा सहित अन्य एयरलाइंस के लिए लोडर, हेल्पर व ड्राइवर उपलब्ध करानेवाली एजाइल एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी द्वारा शहर में स्थित नियोजनालय में आठ मई को जॉब कैंप लगायेगी. यह जानकारी मंगलवार को डीएम कार्यालय से दी गयी है. जानकारी के अनुसार, यह जॉब कैंप ड्राइवर, लोडर व हेल्पर सह सफाई कर्मचारी के 50 पदों के लिए आयोजित होगा. लोडर, हेल्पर सह सफाई कर्मचारी के 25 पदों के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है. चयनित अभ्यर्थियों को 17 हजार रुपये मासिक वेतन और अन्य सुविधाएं मिलेंगी. इनका कार्यस्थल हैदराबाद होगा. जबकि ड्राइवर के 25 पदों के लिए 10वीं पास व लाइट मोटर व्हीकल व हैवी मोटर व्हीकल वाले लाइसेंस होल्डर आवेदन कर सकेंगे. ड्राइवर के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 22,775 हजार रुपये मासिक सैलरी व अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी. इनका भी कार्यस्थल हैदराबाद होगा. इधर, अवर प्रादेशिक नियोजनालय की सहायक निदेशक रजिया इदरीसी ने बताया है कि आठ मई को यह जॉब लगाया जायेगा. जॉब कैंप का स्थल अवर प्रादेशिक नियोजनालय, केंदुई, गया (सरकारी आइटीआइ के बगल में) होगा. पहली बार इस कंपनी के द्वारा गया में रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है