मगध मेडिकल अस्पताल में जीविका की रसोइ शुरू
ओपीडी के मरीज व परिजनों को मिलने लगा 20 रुपये में भोजन
ओपीडी के मरीज व परिजनों को मिलने लगा 20 रुपये में भोजन
अधीक्षक की मौजूदगी में सर्जरी विभाग के हेड ने किया उद्घाटन
कहा, विभाग के निर्देश व अधीक्षक के प्रयास के बाद कम रेट में मिलेगा खाना
वरीय संवाददाता, गया जी. मरीज व परिजनों को कम रेट में अस्पताल परिसर में भोजन मिलने लगा है. विभाग के निर्देश व अधीक्षक के प्रयास के बाद 20 रुपये में खाना उपलब्ध कराने के लिए सेंटर शुरू किया गया है. यह बातें सर्जरी विभाग के हेड डॉ एके झा सुमन ने कहीं. उन्होंने अस्पताल परिसर में जीविका की रसोइ का उद्घाटन किया. अब काउंटर से ओपीडी के मरीज व परिजनों को 20 रुपये में भोजन मिल रहा है. मौके पर प्राचार्य डॉ राजेंद्र प्रसाद, अधीक्षक डॉ केके सिन्हा, इएनटी के हेड डॉ आरपी ठाकुर, मेडिसिन विभाग हेड डॉ पीके सिन्हा, गायनी हेड डॉ लता शुक्ला द्विवेदी आदि मौजूद रहे. अधीक्षक ने बताया कि मगध मेडिकल अस्पताल के ओपीडी में इलाज कराने पहुंचने वाले मरीज व परिजनों को 20 रुपये में खाना उपलब्ध कराया जा रहा है. इसकी व्यवस्था दीदी की रसोई में की गयी है. उन्होंने कहा कि अब तक यहां पहुंचने वाले मरीजों को भोजन के लिए काफी दिक्कत उठानी पड़ती थी. बाहर में 60 से 100 रुपये में खाना मिल पाता है. इसके चलते अब अस्पताल परिसर में सस्ते दर पर खाना उपलब्ध कराया जा रहा है. हर दिन 1500 से अधिक मरीज विभिन्न विभागों के ओपीडी में इलाज कराने पहुंचते हैं. इनसे अधिक उनके परिजन होते हैं. उन्हें खाना के लिए काफी परेशानी होती है. हर किसी के पास उतना पैसा नहीं होता कि वे होटल में जाकर खाना खा सके. उन्होंने बताया कि खाना खाने के लिए सुदृढ़ व्यवस्था की गयी है. कुर्सी व टेबल पर बैठाकर लोगों को खाना दिया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
