बिजली चोरी के मामले में जेइ ने दर्ज करायी प्राथमिकी

दो अलग-अलग गांवों में बिजली विभाग द्वारा छापेमारी करते हुए तीन लोगों पर बिजली चोरी करने के आरोप में फाइन करते हुए जेइ सचिन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करवायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 6:36 PM

इमामगंज. इमामगंज थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग गांवों में बिजली विभाग द्वारा छापेमारी करते हुए तीन लोगों पर बिजली चोरी करने के आरोप में फाइन करते हुए जेइ सचिन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करवायी है. इस संबंध में जेइ सचिन कुमार ने बताया कि इमामगंज थाना क्षेत्र के बड़का करासन गांव की शांति देवी पति राम सेवक मिस्त्री व सुमित कुमार विश्वकर्मा का बिजली कनेक्शन बिजली बिल बकाया रहने के कारण एक माह पूर्व एक जनवरी को डिस्कनेक्ट कर दिया गया था. उसके बावजूद चोरी से बिजली प्रयोग में ला रहे थे. इसके कारण शांति देवी पर 4,695 रुपये व सुमित विश्वकर्मा पर 3,895 रुपये फाइन करते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है. वहीं थाना क्षेत्र के झिकटीया गांव के रहनेवाले शिवनंदन प्रसाद पर बिजली चोरी को लेकर 27,767 फाइन करते हुए प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है. इस अभियान से बिजली चोरी करने वालों के बीच दहशत का माहौल कायम हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है