जनसुराज पार्टी की चुनावी सभा कल, रहेंगे प्रशांत किशोर
जनसुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत किशोर की 13 जू को वजीरगंज प्रखंड के तरवां बाजार के केदारनाथ खेल मैदान में चुनावी सभा का आयोजन किया गया है.
वजीरगंज. जनसुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत किशोर की 13 जू को वजीरगंज प्रखंड के तरवां बाजार के केदारनाथ खेल मैदान में चुनावी सभा का आयोजन किया गया है. पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि बिहार में सर्वांगीण विकास के लिए प्रशांत किशोर की जनसभा में भाग लेना अत्यंत महत्वपूर्ण है. प्रशांत किशोर की चुनावी सभा 13 जून की दोपहर से आयोजित की जायेगी. पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस सभा को सफल बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारी में जुटे हुए हैं. चंदन कुमार सिंह ने बताया कि प्रशांत किशोर की जनसभा में बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जायेगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में इस सभा में भाग लें और बिहार के विकास में अपना योगदान दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
