अकोथरा में हुई जनसुराज की सभा, रोजगार व शिक्षा के मद्दे पर चर्चा

जनसुराज पार्टी द्वारा चिलोर पंचायत के अकोथरा गांव में सभा का आयोजन किया गया. इसका संचालन रविरंजन उर्फ छोटे दांगी ने किया.

By Roshan Kumar | August 20, 2025 7:16 PM

गुरुआ. जनसुराज पार्टी द्वारा चिलोर पंचायत के अकोथरा गांव में सभा का आयोजन किया गया. इसका संचालन रविरंजन उर्फ छोटे दांगी ने किया. सभा में जन सुराज पार्टी के कामता पासवान (गुरुआ विधानसभा सह प्रभारी), कौलेश्वर पासवान (गुरारू प्रखंड अध्यक्ष), प्रेम कुमार (प्रखंड युवा अध्यक्ष), वरुण कुमार (विधानसभा सह प्रभारी), संजय यादव भी उपस्थित रहे. सभा में ग्रामीण क्षेत्र से 200 से अधिक लोगों ने भाग लिया. जनसभा को संबोधित करते हुए रवि रंजन ने इस बार के विधानसभा चुनाव में गुरुआ विधानसभा की जनता से जाति, धर्म से ऊपर उठ कर, बिहार के विकास को मद्देनजर वोट करने की अपील की और कहा कि शिक्षा और रोजगार के लिए अपना वोट करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है