बिहार बदलाव रैली को सफल बनाने के लिए जनसुराज ने की बैठक

बस स्टैंड गुरुआ में बुधवार के जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक आयोजित की गयी. इसका नेतृत्व जनसुराज पार्टी के संभावित उम्मीदवार रविरंजन दांगी ने की.

By ROHIT KUMAR SINGH | April 9, 2025 6:55 PM

गुरुआ. बस स्टैंड गुरुआ में बुधवार के जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक आयोजित की गयी. इसका नेतृत्व जनसुराज पार्टी के संभावित उम्मीदवार रविरंजन दांगी ने की. बैठक को संबोधित करते हुए रवि रंजन दांगी ने बताया कि 11 अप्रैल को पटना में होनेवाली बिहार बदलाव रैली को सफल बनाने के लिए एकजुट होने की बात कही. उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि बिहार में अब बदलाव का समय आ गया है. 35 वर्षों से चल रहीं भ्रष्ट सरकारों के खिलाफ जनसुराज पार्टी के द्वारा बिहार बदलाव रैली का आयोजन किया गया है. देखरेख प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर मिथिलेश पासवान, प्रेम कुमार, सतीश कुमार, शिवपूजन साहू, रंजीत कुमार कुशवाहा आदि दर्जनों लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है