जन सुराज के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के संकल्प को बताया

जन सुराज पार्टी की ‘बिहार बदलाव सभा’ आयोजित हुई, जिसका नेतृत्व पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष और गुरारू प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी ने किया तथा अध्यक्षता कामता पासवान ने की.

By ROHIT KUMAR SINGH | August 13, 2025 7:51 PM

परैया. डाक बंगला परिसर में बुधवार को जन सुराज पार्टी की ‘बिहार बदलाव सभा’ आयोजित हुई, जिसका नेतृत्व पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष और गुरारू प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी ने किया तथा अध्यक्षता कामता पासवान ने की. गुरुआ विधानसभा के संभावित प्रत्याशी वीरेंद्र भास्कर ने कहा कि जन सुराज सरकार बनने पर पांच बड़े बदलाव होंगे. युवाओं को बिहार में ही 10 से 15 हजार रुपये की नौकरी की गारंटी, 60 वर्ष से अधिक उम्र के हर पुरुष व महिला को दो हजार रुपये मासिक पेंशन, महिलाओं को व्यवसाय शुरू करने के लिए 4% वार्षिक ब्याज पर ऋण, 15 वर्ष तक के गरीब बच्चों को बेहतर व मुफ्त शिक्षा और नकदी फसल किसानों को मुफ्त मजदूर की सुविधा. सभा में गुरुआ विधानसभा प्रभारी मधेश्वर चंद्रवंशी, दिलीप सिंह, रामेश्वर पासवान, सत्या सिंह, माधुरी देवी, डॉ गुड़िया देवी, मिथुन पासवान, सत्येंद्र पासवान, राजेश पासवान, बैकुंठ पासवान सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है