रेलवे ट्रैक के पास बैठे लोगों को हिरासत में लेकर की गयी पूछताछ
रेल कर्मचारियों के साथ लूटपाट के मामले में जांच कर रही पुलिस
रेल कर्मचारियों के साथ लूटपाट के मामले में जांच कर रही पुलिस
यूपीआइ से ट्रांसफर किये गये पैसों को खंगाल रही पुलिस
अलग-अलग क्षेत्र में टीम बनाकर चल रही छापेमारी
संवाददाता, गया जी.
गया रेलवे स्टेशन पर रेल कर्मचारियों के साथ लूटपाट के मामले में गुरुवार को आरपीएफ व जीआरपी की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. ताकि, जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जा सके. लूटपाट की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जीआरपी की टीम यूपीआइ से किये गये ट्रांसफर खंगाल रही है. इसमें दिल्ली, भागलपुर व रांची के कुछ लोगों का नाम सामने आया है. इस छापेमारी के दौरान रेलवे ट्रैक के आसपास बैठे लोगों को हिरासत में कड़ी पूछताछ की गयी. सत्यापन करने के बाद सभी लोगों को छोड़ दिया गया है. रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है. पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग क्षेत्र में टीम बनाकर छापेमारी कार रही है. पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार मेहनत कर रही है और विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की जा रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर रही है, जिससे अपराधियों की पहचान की जा सके. रेलवे की सुरक्षा में सुधार के लिए पुलिस और आरपीएफ की टीम लगातार काम कर रही है.सहायक सुरक्षा आयुक्त ने की बैठक
डीडीयू मंडल के आरपीएफ सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज के निर्देश पर सहायक सुरक्षा आयुक्त हरमंगत सिंह की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक हुई. बैठक में रेलयात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ रेल कर्मचारियों के साथ हुई घटना के बारे में चर्चा की गयी. आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव को निर्देश दिया है कि जीआरपी के साथ मिलकर अपराधियों को पकड़ा जाये. ताकि, आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके.
क्या कहते हैं रेल थानाध्यक्ष
इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है. कुछ लोगों का नाम सामने आया है. रेलवे ट्रैक के पास बैठे कुछ लोगों से कड़ी पूछताछ की गयी है. लेकिन, अभी तक अपराधी फरार है. आसपास के मुहल्लों में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गयी है. लेकिन, साबुत सामने नहीं आया है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
