इंटरनेशनल विमानों की आवाजाही थमी

इंटरनेशनल विमानों की आवाजाही थमी

By Prabhat Khabar | April 24, 2024 7:20 PM

बोधगया. गया एयरपोर्ट के रास्ते अब अंतरराष्ट्रीय विमानों की आवाजाही थम गयी है. म्यांमार एयरवेज का विमान गया से यंगून के लिए सोमवार को आखिरी उड़ान भरा. इसके साथ ही अब गया से इंटरनेशनल फ्लाइट की सेवा फिलहाल बंद हो गयी. अब अक्तूबर से इंटरनेशनल विमानों की आवाजाही फिर से शुरू होगी व इसके तहत गया से बैंकॉक, यंगून व भूटान के पारो तक के लिए विमान सुविधा बहाल हो जायेगी. हालांकि, मई में म्यांमार से गया के लिए दो-तीन चार्टर्ड विमानों के भी आने की सूचना है. लेकिन, शेड्यूल विमानों की आवाजाही फिलहाल थम गयी है. गया एयरपोर्ट डायरेक्टर बंगजीत साहा ने बताया कि म्यांमार एयरवेज का विमान सोमवार को आखिरी उड़ान भरा व अब विंटर सीजन में अक्तूबर से इंटरनेशनल विमानों की आवाजाही शुरू होगी. गौरतलब है कि गया एयरपोर्ट से कोलकाता व दिल्ली के लिए हर दिन विमान सेवा उपलब्ध है. उम्मीद की जा रही है कि गया से अन्य कुछ शहर व बौद्ध स्थलों के लिए जल्द ही विमान सेवा बहाल होगी व इसके लिए प्रक्रिया जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version