Gaya News : मगध मेडिकल अस्पताल में इंटर्न डॉक्टरों का स्टाइपेंड बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन
Gaya News : मगध मेडिकल अस्पताल के इंटर्न डॉक्टरों ने बुधवार से स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया है.
गया जी. मगध मेडिकल अस्पताल के इंटर्न डॉक्टरों ने बुधवार से स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया है. डॉक्टरों का कहना है कि तीन साल में स्टाइपेंड रिवाइज का प्रावधान है, लेकिन यहां के इंटर्न का स्टाइपेंड कई वर्षों से नहीं बढ़ाया गया है. कई बार आंदोलन के बावजूद सरकार की ओर से केवल आश्वासन ही दिया गया है. आंदोलन के पहले दिन डॉक्टरों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया. इसके साथ ही यह निर्णय लिया गया है कि तीन दिनों तक मरीजों को कोई परेशानी नहीं होगी और वे सामान्य रूप से उपचार जारी रखेंगे. इंटर्न डॉक्टरों ने बताया कि एक सप्ताह पहले ही अधीक्षक के माध्यम से विभागीय मंत्री व संबंधित अधिकारियों को लिखित रूप से इस मुद्दे से अवगत करा दिया गया था. डॉक्टरों का कहना है कि अगर आंदोलन के बाद सरकार बातचीत के लिए बुलाती है, तो वे अपनी मांगों को स्पष्ट रूप से रखेंगे. उन्होंने जोर देकर कहा कि मरीजों को किसी भी हाल में हानि नहीं पहुंचानी है और अब तक आंदोलन शांतिपूर्ण ढंग से किया जा रहा है. वर्तमान में इंटर्न डॉक्टरों को प्रति माह 20 हजार रुपये स्टाइपेंड दिया जाता है जबकि उनकी ड्यूटी 12 से 16 घंटे तक होती है. इसके अतिरिक्त काम का 700 रुपये प्रतिदिन का भुगतान भी नहीं किया जाता और समय पर पैसा भी नहीं मिलता. डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पर कोई पहल नहीं की गयी, तो सोमवार से ओपीडी को बंद किया जा सकता है और इसके बाद इमरजेंसी सेवाओं को भी प्रभावित करने का निर्णय लिया जा सकता है. उन्होंने बताया कि आसपास के अन्य कॉलेजों में अधिक स्टाइपेंड मिल रहा है और केवल यहां सबसे कम स्टाइपेंड दिया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
