ओपीडी शुरू होने से मरीजों को मिली राहत
मगध मेडिकल में इंटर्न डॉक्टरों ने आंदोलन को किया स्थगित
मगध मेडिकल में इंटर्न डॉक्टरों ने आंदोलन को किया स्थगित
मांगों को लेकर मंगलवार से इंटर्न डॉक्टरों का चल रहा था आंदोलन
मंत्रिमंडल की बैठक में डॉक्टर के पक्ष में निर्णय होने के मिले हैं संकेत
फोटो- गया- 03- आंदोलन स्थगित करने के बाद सामान्य रूप से चला रजिस्ट्रेशन काउंटरवरीय संवाददाता, गया जी.
मगध मेडिकल अस्पताल में ओपीडी सेवा इंटर्न डॉक्टरों ने अपने आंदोलन को बुधवार को स्थगित कर दिया है. बुधवार को ओपीडी में मरीजों को निर्बाध रूप से इलाज मिला. अपनी मांगों को लेकर मंगलवार से इंटर्न डॉक्टर आंदोलन शुरू किये थे. इंटर्न डॉक्टरों ने बताया कि विभाग की ओर से संकेत मिला है कि अगले मंत्रिमंडल की बैठक में स्टाइपेंड बढ़ाने के फैसले पर मुहर लग जायेगी. इसके बाद ही आंदोलन को स्थगित किया गया है. उन्होंने बताया कि इस बार अगर कुछ फैसला नहीं हुआ, तो आंदोलन को आक्रामक किया जायेगा. इसके अलावा उनके पास कोई चारा नहीं बच जाता है. ऐसा आश्वासन मिला है कि इस बार डॉक्टरों के पक्ष में फैसला लिया जायेगा. बता दें कि एक दिन ओपीडी में इलाज नहीं मिलने से मरीजों की हालत खराब हो गयी थी. डॉक्टरों ने कहा कि उनके काम के अनुसार स्टाइपेंड नहीं दिया जा रहा है. अन्य राज्यों में इंटर्न डॉक्टरों को स्टाइपेंड बहुत अधिक दिया जाता है. पिदले कई वर्षों से मांग के बाद भी सरकार की ओर से अब तक विचार नहीं किया गया है. हालांकि, सरकार की ओर से तीन साल में स्टाइपेन रिवाइज की बात पिछले आंदोलन के दौरान कही गयी थी.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
