ट्रेनों के उद्घाटन से पहले गया स्टेशन पर चला सघन सर्च अभियान

गया जंक्शन पर अमृत भारत एक्सप्रेस और कोडरमा-वैशाली बुद्ध सर्किल मेमू ट्रेन के उद्घाटन से पहले शुक्रवार को सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये.

By ROHIT KUMAR SINGH | August 22, 2025 7:07 PM

गया जी. गया जंक्शन पर अमृत भारत एक्सप्रेस और कोडरमा-वैशाली बुद्ध सर्किल मेमू ट्रेन के उद्घाटन से पहले शुक्रवार को सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये. डीडीयू मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज के निर्देश पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म और फुट ओवरब्रिज पर सघन सर्च अभियान चलाया. प्रवेश व निकास द्वार पर स्पेशल जवान तैनात रहे. आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव और रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की. स्टेशन पर सहायक अवर निरीक्षक, सब इंस्पेक्टर और करीब 100 स्पेशल जवानों की तैनाती की गयी. अभियान के दौरान संदिग्ध वस्तुओं और व्यक्तियों की जांच हुई. अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है