नीमा गांव में अग्नि से बचाव के बारे में दी जानकारी
मानपुर प्रखंड अंतर्गत भोरे पंचायत अंतर्गत नीमा गांव में शुक्रवार को अग्निशमन विभाग ने आग लगने से बचाव व उससे नियंत्रण पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया.
मानपुर. मानपुर प्रखंड अंतर्गत भोरे पंचायत अंतर्गत नीमा गांव में शुक्रवार को अग्निशमन विभाग ने आग लगने से बचाव व उससे नियंत्रण पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया. अग्निशमन विभाग के प्रधान कर्मचारी भूलचुन साहनी ने ग्रामीणों को बताया कि अगर खाना बनाने के दौरान गैस टंकी में आग लग जाये, तो आप घबराए नहीं. बोरा या कंबल को पानी में भींगा कर उसे ढकने का प्रयास करें. खलिहान में फसल थ्रेशिंग के समय नाद या ड्रम में पानी भरकर रखें. विद्युत शॉर्ट सर्किट से अगर फसल में आग लगे तो उसे पेड़ के डाली या बोरा भींगा कर उससे बुझाने का प्रयास करें. फसल अवशेष में आग नहीं लगाएं. इससे आग दूसरे के खेत को पकड़ लेगी और उसका फसल भी जल जायेगा. इस मौके पर मुखिया पति रामप्रवेश यादव, उप मुखिया गुड़िया रानी, अग्निशमन विभाग कर्मी सोनू कुमार, राकेश कुमार, अजय कुमार, ग्रामीण उमेश यादव, कमलेश यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
