Gaya News : पर्यावरण संरक्षण के लिए भारतीय प्रथाओं को अपनाना आवश्यक : कुलपति

Gaya News : सीयूएसबी के भूविज्ञान विभाग ने जलवायु परिवर्तन का विज्ञान और भूवैज्ञानिक परिप्रेक्ष्य विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया.

By PRANJAL PANDEY | March 21, 2025 11:02 PM

गया. सीयूएसबी के भूविज्ञान विभाग ने जलवायु परिवर्तन का विज्ञान और भूवैज्ञानिक परिप्रेक्ष्य विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया. दीक्षांत समारोह व्याख्यान श्रंखला के अंतर्गत कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में आयोजित कार्यक्रम में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, (बीएचयू), वाराणसी के भूविज्ञान विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर प्रो अरुण देव सिंह ने दिया. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि कार्यक्रम के उद्घाटन भाषण में भूविज्ञान विभाग के प्रमुख प्रो प्रफुल्ल कुमार सिंह ने सीयूएसबी के कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह, अतिथि वक्ता प्रो अरुण देव सिंह, सभी डीन, विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्यों और छात्रों का स्वागत किया. प्रो सिंह ने विभाग के पिछले चार वर्षों में विभाग की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला. कुलपति ने अध्यक्षीय भाषण में जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए सतत विकास व पर्यावरण संरक्षण के साथ लोगों की भागीदारी के लिए भारतीय ज्ञान प्रणाली और प्रथाओं के महत्व पर प्रकाश डाला. डॉ विकल कुमार सिंह ने अतिथि वक्ता का परिचय दिया और विज्ञान के क्षेत्र में विशेष रूप से जलवायु परिवर्तन और पुरा-पर्यावरण अध्ययन में उनके योगदान के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी. अतिथि वक्ता प्रो अरुण देव सिंह ने अपने व्याख्यान में जलवायु परिवर्तन विज्ञान की मूल अवधारणाओं और इसके विभिन्न कारणों और नियंत्रण कारकों पर प्रकाश डाला. उन्होंने पिछले मेसोजोइक युग से लेकर आज तक के कुछ अनुभवजन्य आंकड़ों के साथ जलवायु परिवर्तन के विभिन्न मानवजनित या प्राकृतिक कारणों पर प्रकाश डाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है