न्यायालयों की स्वतंत्रता व पारदर्शिता, विकसित भारत के लक्ष्य प्राप्ति में सहायक : छाछर
सीयूएसबी के विधि विभाग में न्यायाधीशों की नियुक्ति में पारदर्शिता विषय पर आयोजित किया व्याख्यान
सीयूएसबी के विधि विभाग में न्यायाधीशों की नियुक्ति में पारदर्शिता विषय पर हुआ व्याख्यान फोटो- गया बोधगया 210- मुख्य वक्ता के साथ सीयूएसबी के प्राध्यापक और स्टूडेंट्स वरीय संवाददाता, गया जी सीयूएसबी के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस (एसएलजी) ने न्यायाधीशों की नियुक्ति में पारदर्शिता विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया. कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में आयोजित कार्यक्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय प्रो वरुण छाछर ने मूट कोर्ट हॉल में अपना व्याख्यान दिया. प्रो वरुण छाछर ने न्यायाधीशों के नियुक्ति में पारदर्शिता एवं प्रक्रिया के सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए प्रकाश डाला व कहा कि न्यायालयों की स्वतंत्रता एवं पारदर्शिता विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की प्राप्ति में काफी सहायक होगा. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि औपचारिक उद्घाटन के पश्चात एसएलजी के डीन एवं अध्यक्ष प्रो अशोक कुमार ने अपने संबोधन के शुरुआत में अतिथि वक्ता का स्वागत किया. उन्होंने न्यायाधीशों की नियुक्ति को और सशक्त और पारदर्शी बनाने के साथ उनके स्वतंत्रता पर सामंजस्य बनाने की बात की. इस अवसर पर प्रो अशोक कुमार के साथ प्रो संजय प्रकाश श्रीवास्तव, प्रो पी के दास, डॉ पूनम कुमारी, डॉ देव नारायण सिंह, मणि प्रताप, डॉ निहारिका सिंह एवं बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी के छात्र छात्राएं मौजूद रहे. अंत में मणि प्रताप ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
