शिक्षा पद्धति में मूल्यवर्द्धित पाठ्यक्रम को शामिल किया जाना स्वागत योग्य : डॉ सीमा पटेल
जीबीएम कॉलेज में मध्यस्थ दर्शन पर आधारित जीवन विद्या पर कार्यशाला का हुआ शुभारंभ
जीबीएम कॉलेज में मध्यस्थ दर्शन पर आधारित जीवन विद्या पर कार्यशाला का हुआ शुभारंभ गया जी. गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में प्रधानाचार्या डॉ सीमा पटेल के संरक्षण में आइक्यूएसी व दर्शनशास्त्र विभाग के संयुक्त संयोजन में मूल्य वर्द्धित पाठ्यक्रम के तहत मध्यस्थ दर्शन पर आधारित जीवन विद्या पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ. इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्या डॉ सीमा पटेल, आमंत्रित जीवन विद्या प्रबोधक नवीन कुमार, नैक समन्वयक डॉ शगुफ्ता अंसारी, बर्सर डॉ सहदेब बाउरी, दर्शन शास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अमृता कुमारी घोष ने वैल्यू ऐडेड कोर्स, आचरण, चरित्र, व्यवहार व जीवन जीने की कलाओं पर छात्राओं से अपने विचार साझा किया. प्रधानाचार्या ने कहा कि शिक्षा पद्धति में नैतिक मूल्यों एवं जीवन कौशल पर आधारित पाठ्यक्रम का समावेश किया जाना स्वागतयोग्य है. नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्नातक सेमेस्टर वन के स्टूडेंट्स के लिए वैल्यू ऐडेड कोर्स को शामिल किया गया है. इस कोर्स के तहत छात्राओं को अंतर्विषयक वातावरण में जीवन जीने की कला का ज्ञान दिया जायेगा. छात्राओं को उनके मुख्य विषय से परे अंतर्विषयक कौशल विकसित करने के अवसर प्रदान किये जायेंगे. कॉलेज की पीआरओ डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने बताया कि 18 अक्तूबर को कार्यशाला के दूसरे दिन छात्राओं को मानवीय मूल्यों एवं कुशल जीवन जीने की तरीकों एवं तकनीकों से परिचित करवाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
