प्लस टू उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन

प्रखंड के फुरहरिया गांव में स्थित प्लस टू उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन मंगलवार को गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव ने किया.

By ROHIT KUMAR SINGH | August 5, 2025 7:51 PM

परैया. प्रखंड के फुरहरिया गांव में स्थित प्लस टू उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन मंगलवार को गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव ने किया. इस दौरान उन्होंने फीता काटकर और शिलापट्ट का अनावरण कर नये भवन को शिक्षा के लिए समर्पित किया. उद्घाटन समारोह में विधायक ने कहा कि यह नया भवन छात्रों को बेहतर शैक्षणिक माहौल प्रदान करेगा और क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने में सहायक होगा. उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षित समाज ही प्रगति कर सकता है. नये भवन में आधुनिक कक्षाएं, प्रयोगशाला और पुस्तकालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख जितेंद्र नारायण यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह, विद्यालय के प्रधानाध्यापक शैलेश कुमार ज्ञानी, मध्य विद्यालय फुरहरिया के प्रधानाध्यापक मो बदरुद्दीन, शिक्षक चंदन कुमार सिंह, सनोज कुमार, बलराम कुमार साहू, ज्योति कुमारी, राज लक्ष्मी, लोकेश कुमार, दर्जनों छात्रों और अभिभावकों सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है