सरेआम गोली मार कर हत्या करने के मामले में चौथे आरोपित ने किया सरेंडर

थानाध्यक्ष ने बताया कि इस हत्याकांड की जांच में मिले सीसीटीवी फुटेज में गोली मारने के दौरान चार युवकों की पहचान की गयी थी

By Roshan Kumar | October 29, 2025 8:51 PM

गया जी. 20 अक्तूबर की सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरली हिल-बैरागी मुहल्ले में रहनेवाले भाजपा नेता उपेंद्र पासवान के बेटे सुबाव कुमार की सरेआम गोली मार कर हत्या करने के मामले में आरोपित अमित पासवान उर्फ गुड्डू ने बुधवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. यह जानकारी कोतवाली थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस हत्याकांड की जांच में मिले सीसीटीवी फुटेज में गोली मारने के दौरान चार युवकों की पहचान की गयी थी. इसमें से तीन युवकों को गुरारू थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था. इसमें इनकांउटर में घायल हुए आरोपित बंटी पासवान को भी डॉक्टरों ने बुधवार को मगध मेडिकल अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. इसके बाद आरोपित बंटी पासवान को भी जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटनास्थल से पहचान किये गये चारों युवक जेल चले गये हैं. अब इस कांड में नामजद अन्य आरोपितों के मामले में जांच चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है