साइबर गिरोह ने बैंक खातों से उड़ाये 2.63 लाख रुपये

इस मामले को लेकर पीड़ित के बयान पर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है

By Roshan Kumar | October 29, 2025 9:13 PM

गया जी. साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने गया जी शहर के शाहमीर तकिया मुहल्ले के रहनेवाले लल्लू प्रसाद को निशाना बनाया और तीन बैंक खातों से कुल दो लाख 63 हजार पांच सौ रुपये की अवैध निकासी कर ली. इस मामले को लेकर पीड़ित के बयान पर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़ित लल्लू प्रसाद ने साइबर थाने के दारोगा को बताया है कि उनका कैनरा बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक व इंडियन बैंक में खाता है. उनके बैंक खातों से रुपये की निकासी से संबंधित उनके मोबाइल फोन पर मैसेज आया. केनरा बैंक के खाते से 65 हजार रुपये, आइसीआइसीआइ बैंक के खाते से 99500 रुपये और इंडियन बैंक के खाते से 99000 रुपये की अवैध निकासी से संबंधित मैसेज आया. इसकी शिकायत बैंक अधिकारी से की, तो पता चला कि ऑनलाइन के माध्यम से उनके रुपये की निकासी की गयी है. इधर, पीड़ित के बयान पर साइबर थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है