गोपालपुर में जमीन विवाद में दो भाइयों में मारपीट, पांच लोग घायल
गोपालपुर निवासी सनोज बिंद का अपने भाई से जमीन को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था
फोटो -गया शेरघाटी- 1010- मारपीट की घटना के बाद अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे घायल प्रतिनिधि, शेरघाटी शहर के गोपालपुर कस्बे में बुधवार को संपत्ति विवाद को लेकर दो सगे भाइयों के बीच हुई मारपीट में एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, गोपालपुर निवासी सनोज बिंद का अपने भाई से जमीन को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. बुधवार की दोपहर किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गयी, जो देखते-देखते मारपीट में बदल गयी. घटना में सनोज बिंद और उनकी पत्नी गीता देवी, बेटियां श्रुति कुमारी और संजना कुमारी तथा बेटा शनि कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां स्वास्थ्य कर्मियों ने उनका मरहम पट्टी किया. पीड़ित सनोज बिंद ने आरोप लगाया कि उसका भाई, भतीजा और उनके परिवार के लोगों ने मिलकर लाठी-डंडे से हमला किया. उन्होंने बताया कि विवादित जमीन को लेकर पहले भी कई बार झगड़ा हो चुका है. इस बार जान से मारने की धमकी भी दी गयी. थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
